Saturday, July 14, 2007

Bastar IG and journalist attacked by Salwa Judum ..

Bastar IG and journalist attacked by Salwa Judum


Posted by: "CGNet" cgnet.in@gmail.com
Sat Jul 14, 2007 12:55 am (PST)


बस्तर आईजी और मीडिया कर्मी पर हमला

With thanks from www.36garh.in


छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा जिले में एर्राबोर थाना क्षेत्र में सलवा जुडुमकार्यकर्ताओ ने बस्तर आईजी आर के विज और सहारा समय संवाददाता राजेंद्रवाजपेई पर हमला कर घायल कर दिया।36गढ डाट इन संबाददातादंतेवाडा,10जुलाई (36गढ़ डाट इन) छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा जिले मेंएर्राबोर थाना क्षेत्र में सलवा जुडुम कार्यकर्ताओ ने बस्तर आईजी आर केविज और सहारा समय संवाददाता राजेंद्र वाजपेई पर हमला कर घायल कर दिया।सलवा जुडुम कार्यकर्ताओ ने बस्तर आईजी आर के विज और सहारा समय संवाददाताराजेंद्र वाजपेई पर लाठियों से हमला कर दिया।इस हमले में विज और राजेंद्र वाजपेई दोनो घायल हो गये।


मीडिया कर्मीवाजपेई की हालत घंभीर बताई जा रही हैं।मिडियाकर्मी पर हमले से प्रेस जगत मे रोषछत्तीसगढ के दंतेवाडा जिले के एर्राबोर में हुए मुठभेड़ के कवरेज हेतु गए सहारा समय के ब्यूरो प्रमुख राजेंद्र बाजपेई पर सल्वाजुडूम कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया जिसे लेकर बस्तर के समूचे प्रेस जगत में खासी नाराजगी है।36गढ डाट इन संबाददाताजगदलपुर, 12 जुलाई (36गढ डाट इन) छत्तीसगढ के दंतेवाडा जिले के एर्राबोर में हुए मुठभेड़ के कवरेज हेतु गए सहारा समय के ब्यूरो प्रमुख राजेंद्र बाजपेई पर सल्वाजुडूम कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया जिसे लेकर बस्तर के समूचे प्रेस जगत में खासी नाराजगी है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सलवाजुडूम कार्यकर्ता पूरी तरह निरंकुश व उद्दंड हो गए हैं।



उनका हौसला किस कदर बढ़ा हुआ है यह इसी से सिद्ध होता है, कि सलवाजुड़ूम कार्यकर्ता प्रकाश नामक युवक एर्राबोर थाने के सामने एक घंटे तक उत्पात मचाता रहा।यहां तक कि उसने सरेआम बस्तर आईजी के प्रति भी अशील शब्दों का प्रयोग किया, जिसे न पुलिस न एसपीओ किसी ने भी रोकने की कोशिश नहीं की।घटना के संबंध में वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बाजपेई ने बताया कि इस हमले के पीछे हमलावर का यह इरादा था कि घटना का वास्तविक कवरेज न हो।दरअसल उनके द्वारा समय-समय पर सलवाजुड़ूम समर्थकों की ज्यादतियों के समाचार उठाए जाते रहे हैं, जिसे लेकर उन्हें निशाना बनाया गया।इसके पूर्व सलवाजुड़ूम कार्यकर्ताओं द्वारा कोंटा के पत्रकार संजय रेड्डी एवं अनवर का भी अपहरण कर जानलेवा हमला किया गया था।श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष एलएन मुदलियार,महासचिव के के वासुदेवन सहित वरिष्ठ पत्रकार डीएस नियाजी, एस करीमुद्दीन, सुरेश रावल, मनीष गुप्ता, शिखर जैन, पवन दुबे, सुधीर जैन, प्रवीण मिश्रा, शिव शुक्ला, भोलू पांडे, धमेंद्र महापात्र, संजय पांडे, संजीव शर्मा, गुप्तेशवर राव सोनी ने घटना की कटु शब्दों में निंदा करते हुए सलवाजुड़ूम कार्यकर्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।




36गढ डाट इन

No comments: